सोनभद्र: 25 लाख रुपये की हीरोइन बरामद, महिला पुरुष गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
रावर्ट्सगंज/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में रात्रि लगभग 23.30 बजे क्राइम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चण्डी तिराहे के पास से आर्टिगा कार नम्बर (न्च् 65 ब्ल् 9686) सवार 02 हेरोइन तस्करों में 01. आरती देवी उर्फ मौसी पत्नी दिनेश हरिजन निवासिनी ग्राम ऐलाही, थाना पन्नूगंज, हाल-पता कांशीराम
आवास, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 32 वर्ष एवं 02. अजय पासवान पुत्र सीताराम पासवान निवासी बेठीगांव, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः140 ग्राम हेरोइन एवं 110 ग्राम हेरोइन (कुल 250 ग्राम हेरोइन जिसका मूल्य लगभग 25 लाख रुपये आंका गया है) बरामद किया गया। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में सदर कोतवाली पुलिस ने क्रमशः मु0अ0सं0- 581/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0- 582/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।