गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अम्बेडकरनगर : क्रीड़ा स्थल के भूमि पर विद्यालय का संचालन, हाईकोर्ट ने लगाया लगभग एक करोड़ 69 लाख का जुर्माना

राजस्व टीम अब तक नहीं वसूली जुर्माना की धनराशि

दैनिक बुद्ध का संदेश/अर्पित सिंह श्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय की टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकड़ी भोजपुर में संचालित किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने क्रीड़ा स्थल की भूमि पर विद्यालय का निर्माण कर संचालन करने का मामला सामने आया जिसमें एक लोगों की अपील पर माननीय उच्च न्यायालय ने प्रकरण की सत्यता साबित होने के पश्चात उस कॉलेज के प्रबंध कार्यकारणी के ऊपर क्रीड़ा स्थल की भूमि हड़पने और कब्जा कर विद्यालय का निर्माण करा कर संचालन किए जाने पर एक करोड़ 69 लाख की धनराशि का जुर्माना लगा कर राजस्व विभाग को जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया लेकिन उप जिला अधिकारी टांडा और उनकी राजस्व टीम द्वारा अभी तक किसान इंटर कॉलेज के प्रबंध कार्यकारणी से जुर्माने की धनराशि के बाबत वसूली न किए जाना अपने आप में स्थानीय प्रशासन पर यश प्रश्न खड़ा कर रहा हैं। उल्लेखनीय हैं कि करोड़ों की धनराशि के तहत रिकबरी अब तक किसान इंटर कॉलेज पकड़ी भोजपुर के प्रबंध कार्यकारणी से स्थानीय प्रशासन को कर लेनी चाहिए थी और साथ ही क्रीड़ा स्थल की भूमि पर बने विद्यालय पर अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर देनी चाहिए थी लेकिन विश्वसनीय सूत्रों की माने तो किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक का धनबल और बाहुबल तथा ऊंची पकड़ के कारण पूर्व में तत्कालीन रहे उप जिला अधिकारी ने प्रकरण में निजी स्वार्थों की पूर्ति के कारण मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। और वर्तमान में भी अधिकारी मजबूर नजर आते दिखाई पड़ रहें हैं जिस कारण करोड़ों रुपए की वसूली राजस्व विभाग की टीम कर पाने में फिसड्डी साबित हो रही हैं। और पैसे रसूख के बल पर फाइल रद्दी की टोकरी में पड़े पड़े धूल फांक रहीं हैं। जब की करोड़ों के राजस्व मामले में स्थानीय प्रशासन को अपने अधिकारों और नियमों का पालन करते हुए अब तक रिकवरी कर लेनी चाहिए थी। उपरोक्त प्रकरण में जब जिला विद्यालय निरीक्षक से जब जानकारी चाही गई तो उनका मोबाइल बंद रहा। दूसरी तरफ उप जिला अधिकारी टांडा ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है उक्त मामले में फाइल देखने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है।

Related Articles

Back to top button