गोण्डा : लाइनसही करनेंखंभे पर चढ़े युवक की मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के परास पट्टी में एक युवक खम्भे पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था। अचानक बिजली आ जाने से उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परास पट्टी पुरवार निवासी शिव कुमार कोरी पुत्र हीरालाल ने थाना उमरीबेगमगंज में दी गई तहरीर में बताया है कि उसका पुत्र महेश कोरी बिजली का कार्य करता है, जिसे गांव के दो लोग लाइन जुड़वाने के लिए जबरदस्ती बुला ले गए और खम्भे पर चढ़ा दिए। जब लाइन सही करने लगा तो बिजली सप्लाई शुरू हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि युवक बगैर लाइन की सप्लाई बंद कराये खम्भे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था। अचानक सप्लाई शुरू हो जाने से उसकी मौत हो गई है, जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता की तहरीर पर रामकेवल सिंह पुत्र भगवान बक्स सिंह व बिन्दू सिंह पुत्र राजनरायन सिंह निवासीगण परास पट्टी पुरवार थाना उमरी बेगमगंज के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।