गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : कोल्हुआ में रेलवे गेट के पास अंडर पास बनने का ग्रामीणों ने किया विरोध

दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के उसका बृजमनगंज रेल मार्ग पर स्थित कोल्हूआ प्रथम गांव के पास स्थित रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे विभाग द्वारा बनाए जा रहे अंडर पास का बुधवार को ग्रामीणों ने काफी विरोध किया और निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस निर्माण कार्य से ग्रामीणों ने काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना है की उसका बाजार से कोल्हुआ होते हुए पड़ोसी जनपद में स्थित प्रसिद्ध माता दुर्गा मंदिर लेहड़ा भारी संख्या में लोग जाते है। यह अति प्राचीन मंदिर है। यहां बस आदि बड़े साधन से लोग मुंडन, लड़की दिखाई आदि मांगलिक कार्य के लिए भी जाते है।

अंडर पास निर्माण होने से बड़े वाहन नहीं निकल पाएंगे और बरसात में चार माह पानी भरा रहने से बच्चो की पढ़ाई भी बंद हो जाएगी। इस निर्माण से केवल परेशानी ही होगी। ग्रामीणों का कहना है की क्षेत्र के कुड़िया, महुआ आदि जहा भी अंडर पास बना है वहा बरसात में पानी ही भरा रहता है। ग्रामीणों ने इस निर्माण का पुरजोर विरोध किया है। मौके पर समाज सेवी ओंकार पाण्डेय सहित ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार ,रणजीत सिंह, नन्हे दूबे, सिक्कू, ज्वाहिर, अशोक, गुलाब, दीपचंद, सुनील, ददन, गौतम, प्रमोद, राममिलन, उमेश, गंगादीन, रामनेवास, बलराम, अमेरिका आदि लोगो ने विरोध करके निर्माण कार्य रुकवा दिया है।

Related Articles

Back to top button