गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सीडीओ ने किया जिला स्वास्थ्य समिति का बैठक, बाहर की दवा न लिखे

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित इंडिकेटर्स की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो के प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी सम्बन्धित एमओआईसी, डैम, डीसीपीएम व अन्य नोडल अधिकारियो को निर्देश दिया कि टीकाकरण का सत्र शेड्यूल के अनुसार निरीक्षण करें तथा टीकाकरण की फीडिंग तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित सभी बीसीपीएम को निर्देश दिया कि नये बच्चो के जन्म पर आशा से प्राप्त रिपोर्ट की फीडिंग सही समय पर की जायें। समस्त बीसीपीएम आशा के माध्यम से जन्म लेने वाले बच्चों की फीडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सभी आशाओं को दी गयी किट को भी चेक करें, उसके पास पूरी सामग्री है अथवा नहीं सामग्री न होने पर उनको उपलब्ध करायें। इसके अलावा जिन चीजों की कमी हो उन्हें क्रय करने का निर्देश दिया। समस्त एमओआईसी को ग्राम पंचायतों के अन्टाइड फण्ड से धनराशि खर्च कर गांवों में दवाओं का छिड़काव व चूना आदि डलवाने का निर्देश दिया। जन्म लेने वाले बच्चों का वजन ठीक ढंग से लिया जायें, इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। टीकाकरण के दिन बुधवार, शनिवार को घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। अच्छा कार्य न करने वाली आशा, ए0एन0एम0 को चिन्हित कर उनको कार्य में सुधार लाने के लिए प्रेरित करें। एसएनसी डेटा की समीक्षा, एचबीएनसी और आरसीएच पोर्टल डाटा, एचएमआईएस पोर्टल आदि की समीक्षा की गयी।

डिलेवरी 95 प्रतिशत तक प्रत्येक दशा में अस्पताल में ही हो। समस्त एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी गर्भवती महिला को जानबूझ कर किसी अन्य जगह रेफर कदापि न किया जायें। सभी सम्बन्धित मेडिकल आफिसरों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ गर्भवती महिलाओं व बीमार व्यक्तियों के साथ अच्छा व्यवहार करें और सही इलाज करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अनटाइड फन्ड, परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, रोगी कल्याण समिति, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी। ई-संजीवनी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को टेली मेडिसिन सुविधा उपलब्ध करानें हेतु निर्देश दिया गया। समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कर लें कि सभी का प्रसव अस्पताल में ही हो तथा उसकी शत-प्रतिशत फीडिंग कराये जाने का भी निर्देश दिया गया तथा गर्भवती महिलाओ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि दिये जाने का निर्देश दिया। समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यों की समीक्षा सप्ताह में करने का निर्देश दिया। समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी मरीज को परेशान न किया जाये तथा बाहर की दवा न लिखे। इस बैठक में उपरोक्त के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ0 केेटुल, बीएमसी यूनीसेफ रूपेश त्रिपाठी, डी0पी0एम0, डी0सी0पी0एम0, समस्त सीएचसी/पीएचसी के एम0ओ0आईसी0, बीपीएम, बीसीपीएम, समस्त सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button