उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : छठ पर्व की खरीददारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में छठ पर्व के लिए विभिन्न वस्तुओं की खरीददारी के लिए शुक्रवार को काफी भीड़ उमड़ी। इस वर्ष रविवार को सांध्य अर्घ्य व सोमवार को भोरवा अर्घ्य श्रद्धालुओं द्वारा दिया जाएगा।
कस्बा के रेहरा बाजार, उसका राजा, तेतरी सहित सोहास, भठिया आदि बाजारों में शुबह से दुकानदार विभिन्न प्रकार के फल, सब्जी आदि की दुकान सजाए बैठे रहे। दोपहर तक खरीददारों की काफी भीड़ जुट गई। व्रती परिवार के लोग सूपा, सेव, केला, अनार, अदरक, मूली, लौकी, पपीता, नारियल, अंगूर, चुकंदर आदि की खूब खरीददार किये है।