रायबरेली : पहली बरसात में शहर की खुली पोल ,मौसम विभाग के सभी पूर्वानुमान ध्वस्त
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। अस्पताल कहने को तो जिला अस्पताल करोड़ों रुपए खर्च करके समस्त सुविधाओ से लैस बताया जाता है लेकिन आज और पानी की व्यवस्था यहां भगवान भरोसे रायबरेली राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय रायबरेली की खुली पोल शहर में हुई पहली बरसात में मौसम विभाग के सभी पूर्वानुमानों को ध्वस्त कर दिया साथी साथ जिला अस्पताल द्वारा बरसात से निपटने की व्यवस्था पर भी पानी बहा दिया भैया अस्पताल कहने को तो जिला अस्पताल करोड़ों रुपए खर्च करके समस्त सुविधाओ से लैस बताया जाता है लेकिन आज और पानी की व्यवस्था यहां भगवान भरोसे वहीं शहर में पहली बार झमाझम बारिश को देखकर लोगों के चेहरे पर रौनक आ गई किसानों ने भी इस अमृत के समान बताया साथ ही साथ एक सवाल यह भी उठा कि अब तक जहां पूरे देश प्रदेश में बरसात के मौसम में त्राहि त्राहि मची हुई है वही इस जनपद में क्या कारण था कि पानी अभी तक लोगों ने बरसते हुए नहीं देखा था आज की बरसात में लोगों का दिल खुश कर दिया।