गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में मनाई गई विश्वकर्मा पूजा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में पूजन किया गया। शास्त्री अन्कुर मिश्रा द्वारा पूजन कार्य किया गया। यजमान जेपी सिंह, शुभंकर सिंह, गोपाल त्रिपाठी, गणेश राम, दिनेश यादव, बबलू रिजवी, अखिलेश्वर सिंह, वंदना पांडे सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। स्कूल के सभी ड्राइवरों को भी तिलक और पूजन कर प्रसाद दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने विश्वकर्मा देव की आराधना की और उनके आशीर्वाद की कामना की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह ने कहा, विश्वकर्मा देव हमारे जीवन में तकनीकी और वैज्ञानिक प्रगति के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। हमें उनके आशीर्वाद से हमारे कार्यों में सफलता और सिद्धि प्राप्त हो। विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने कहा, विश्वकर्मा पूजा हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिलाती है और हमें अपने कार्यों में निष्ठा और समर्पण की भावना को बढ़ावा देती है।

Related Articles

Back to top button