गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

शोहरतगढ: ब्लॉक में शौचालय व आवास निर्माण को लेकर उठे सवाल

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। ब्लॉक अंतर्गत कतिथ शौचालय निर्माण व आवास निर्माण में हो रही धांधली को लेकर उक्त की जांच कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कमर कस ली है।

भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष कन्हई प्रसाद ने खंड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ को संबोधित ज्ञापन में लिखा है कि ब्लाक अंतर्गत दर्जनों ग्राम सभाओं में शौचालय निर्माण एवं आवास निर्माण में धांधली की गई है, जिसकी जांच आवश्यक है। साथ ही शेष बकाया धनराशि के भुगतान की मांग की है। उन्होंने यह भी लिखा है कि दोषी पाए जाने की दशा में उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाए। इसी ज्ञापन में उन्होंने यह भी लिखा है कि ब्लॉक अंतर्गत दर्जनों गांवों में आवास निर्माण की मजदूरी विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों के लापरवाही और उदासीनता के कारण लाभार्थी को नहीं दिया जा रहा है, जिसकी जांच आवश्यक है। साथ ही वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन में छूटे हुए लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाय। साथ ही लिखा कि ग्राम सभाओं के लोगों को जिन्हें पशु शेड निर्माण हेतु सरकारी सहायता नही मिली है, उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाय। एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौंप कर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button