बहराइच : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती- डाली मिश्रा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विकास क्षेत्र पयागपुर के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के चयनित छात्रों के मध्य ब्लॉक संसाधन केंद्र पयागपुर में ब्लॉक स्तरीय क़्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चयनित बच्चों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिया गया। पुरस्कार प्राप्त बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, कठिन मेहनत तथा गहन अध्ययन करने से बच्चे उच्च शिखर तक जा सकते हैं। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहनीभारी के छात्र मनोज कुमार, सद्वितीय पुरस्कार महेंद्र मिश्र कुशभौना तथा तृतीय स्थान शिवा गंगापुर प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने किया कार्यक्रम के आयोजक एआरपी पवन कुमार शुक्ल रहे। इस अवसर पर एआरपी यादवेन्द्र प्रताप, नोडल संकुल गोपाल शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, निवास शुक्ल, अभिकेश त्रिपाठी, अतुल त्रिपाठी, इज़हारुल हक़, शिक्षकों में सुनील पांडेय, प्रदीप पांडेय, विभा सरकार, प्रीती मिश्रा, नवल पाठक, सहित कार्यालय सहायक सुनील त्रिपाठी, प्रभु दयाल मिश्र, तरुण आर्या, राजेश चक्रवर्ती, अंकित रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे।