उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
बांसी : नगर पालिका बांसी: अवैध कब्जाधारियों पर होगी कार्यवाही,पैमाइश शुरू
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी। नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में लगभग 11 बजे पहुंची टीम द्वारा पैमाइश स्थल का मुआयना करके कार्य शुरू किया गया। नगर पालिका अंतर्गत प्रतापनगर ताल को तहसील टीम द्वारा रविवार को पैमाइश शुरू कर दिया गया। लगभग 03 हेक्टेयर यानी 25 बीघे में फैले ताल पर कहीं कहीं अवैध कब्जाधारियों द्वारा मकानों का निर्माण किया जा रहा है। टीम द्वारा उत्तरी हिस्से के सरहद को आधार मानकर पैमाइश किया जा रहा है।
टीम के अनुसार कम से कम 03 दिन तक पैमाइश होने के पश्चात ताल का सीमांकन हो पाएगा। नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पांडेय ने कहा कि सीमांकन का कार्य शुरू किया गया है। अवैध कब्जाधारियों को हटाया जाएगा।टीम में राजस्व निरीक्षक मिश्रा, लेखपाल गिरीश चंद्र श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव के अलावा अन्य तहसील कर्मी शामिल रहे।