सिद्धार्थनगर : किसान दिवस का आयोजन, फसल बीमा योजना के बारे में दी जानकारी
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में डा0 अम्बेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया। जिला कृषि अधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि किसानो को समय से खाद उपलब्ध करायेे। ट्यूबेल/नलकूपो को संचालन समय से हो। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि जो नलकूप विद्युत दोष के कारण बन्द है उन्हें तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नहरो में पानी अन्तिम टेल तक पहुॅचाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान डॉ एस0के0मिश्रा वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सोहना रवी फसल प्रबंधन एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से कृषको को जानकारी दी। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि छुट्टा गोवंश को गौशाला में पहुॅचाये तथा फसल बुआई से पहले निर्माणाधीन गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर उसमें गौवंश को संरक्षित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने किसानो से अपील करते हुए कहा कि पराली न जलाये। पराली अधिक होने पर संबधित खंड विकास अधिकारी को सूचित करे। खंड विकास अधिकारी द्वारा पराली को इकट्ठा कराकर गौवंश हेतु रखा जायेगा। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। जिलाधिकारी द्वारा किसानो की अन्य समस्याओ को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उपकृषि निदेशक अरविंद विश्वकर्मा द्वारा बैठक में आए हुए समस्त अधिकारीगण व सम्मानित कृषको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एम0पी0सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड आर0के0सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर आर0के0कुशवाहा तथा किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।