सिद्धार्थनगर : सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय मदनपुर का किया औचक निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय मदनपुर विकास खण्ड क्षेत्र उसका बाजार का सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजिका को देखा गया। निरीक्षण के समय एक प्रधानाध्यापक एवं दो शिक्षामित्र उपस्थित थी। एक सहायक अध्यापक अवकाश पर थे। नामाकंन 135 के सापेक्ष मात्र 85 बच्चें उपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावक से वार्तालाप करें तथा नियमित रूप से ग्राम में भ्रमण करें। विद्यालय में एमडीएम बनाया गया है। सोमवार को फल के रूप में केला वितरित किया गया है। परिसर में झूला लगाया जा रहा है, परन्तु अभी कार्य पूर्ण नही है। विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा परिसर में द्विव्यांग शौचालय निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसे पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि खेल सामग्री को मध्यावकाश में सामग्री बच्चों को वितरित करें। जिन बच्चों के अभिभावक के खाते में ड्रेस, किताब, जूता-मोजा आदि क्रय करने हेतु धनराशि प्रेषित किया गया है, ऐसे अभिभावकों को जागरूक करते हुए क्रय कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर को क्रियाशील करने के निर्देश दिया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन में जल जमाव होने एवं रास्ता कच्चा होने के कारण प्राथमिक विद्यालय में ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित है। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रास्ता का निर्माण कराते हुए जल जमाव का निराकरण करें।