कुशीनगर: विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
हाटा/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र हाटा अंतर्गत मथौली बाजार स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों की मनमानी अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज के समस्या को लेकर दर्जनों ग्राम प्रधानों ने शनिवार को तहसील दिवस में फरियाद सुन रहे जिलाधिकारी कुशीनगर को ज्ञापन सौंप कर विद्युत समस्या से अवगत कराया
विगत 1 महीने से विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्तागण परेशान हो गए हैं भीषण गर्मी व उमस भरी मौसम में लगातार विद्युत कटौती को लेकर मथौली प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव लक्ष्मीपुर के प्रधान कमल भाई मुन्ना अंसारी विनय अलाउद्दीन बृजेश उपाध्याय सहित दर्जन भर से ज्यादा प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को हाटा तहसील दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी एस.राजलिंगम को अवगत कराया जिस को तत्काल संज्ञान में लेते हुए डीएम ने एक्सईएन हाटा को तत्काल मौक़े पर जाकर जाँच करने का निर्देश देते हुए विद्युत समस्या को ठीक कराने का निर्देश दिया एक्सईएन तत्काल विद्युत उपकेंद्र मथौली पहुंचे स्थिति का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने प्रधानों के शिकायतों से अवगत होकर पुराने सभी स्टाफ को 1 सप्ताह के अंदर हटाकर नए स्टाफ की तैनाती के साथ साथ प्रत्येक बृहस्पतिवार को कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के समस्याओं को सुनने का आश्वासन दिया।