गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

चोरी की घटना का किया गया रिसिया पुलिस ने सफल अनावरण

बहराइच।अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी लाइन राज सिंह के पर्यवेक्षण में स्वॉट, सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी का माल बरामद कर सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्राप्त विवरण अनुसार दिनांक 04.05.2025 को रिसिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में घर में घुसकर चोरी किये जाने के सम्बन्ध में वादी की तहरीरी सूचना पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम गठित कर जनपदीय पुलिस इकाईयों की मदद से उक्त घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वाट व सर्विलांस, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में दिनांक 08.05.2025 को प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मनोज सिंह व थानाध्यक्ष रिसिया के नेतृत्व में रिसिया मोड़ बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि चफरिया होकर फुलवरिया माफी की ओर 02 संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे हैं । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम गोठी मोड़ तिराहा पुलिया के पास पहुंचकर सघन चेकिंग करने लगी । चेकिंग व तलाशी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम सलमान पुत्र झगरू उम्र करीब 30 बर्ष निवासी ग्राम आगापुरवा थाना को0 देहात जनपद बहराइच,सुकनू पुत्र बिलऊ उम्र करीब 32 बर्ष त्/व् ग्राम सराय मेहरा बाद थाना रामगाँव जनपद बहराइच बताया, जिनसे तलाशी के दौरान दोनों से मोबाइल, नगदी व कुछ आभूषण पीले व सफेद धातु के प्राप्त हुए, जिसके सम्बन्ध में दोनों व्यक्तियों रसीद मांगी गयी तो नहीं दिखा सके, जिस पर गम्भीरतापूर्वक पूछताछ करने पर दोनों द्वारा बताया गया कि वह दोनों अपने तीसरे साथी सुनील उर्फ सुशील कश्यप पुत्र नामालूम निवासी हन्नी चौराहे के पास थाना कैसरगंज बहराइच के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से रेकी कर रात में चोरी करते हैं तथा उसे असद पुत्र सकील अहमद निवासी महराजगंज थाना हरदी को बेचते हैं जो आज भी गम्भीरवा के आगे नगर पुलिया पर हमारा इन्तजार कर रहा है । सूचना पर पुलिस टीम तत्काल तुलसीपुर से गम्भीरवा मार्ग जाने वाली नहर पुलिया के पास पहुँची तथा वहां पहले से मौजूद असद को अभियुक्तों की पहचान पर पकड़ लिया, जिसकी तलाशी लेने पर असद उपरोक्त के पास से कुछ आभूषण बरामद कर हिरासत में लिया गया । इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कुल बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 103/2025 धारा 305, 331 बीएनएस में धारा बढोत्तरी 317(4), 317(2) ठछै की गयी । पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!