गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : महाविद्यालय के शिक्षकों दिया धरना एवं किया विरोध प्रदर्शन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। आल इण्डिया फेडेरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एण्ड कालेज, टीचर्स आर्गनाइजेशन (ए0आई0फुक्टा) के आवाहन पर फुफक्टा एवं सुआम्टा के निर्णय के अनुसार शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर के सभी शिक्षक, देश व प्रदेश के अन्य सभी सहायता प्राप्त/अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर शुक्रवार दिनांक 20.9.2014 को धरना प्रदर्शन किये। ज्ञाट हो कि इसके पूर्व शिक्षक दिवस (5.9.2024) के दिन भी देश व प्रदेश के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शान्तिपूर्ण ढंग से अपने-अपने महाविद्यालयों में अध्ययन अध्यापन का कार्य दिया था। यह धरना केन्द्र साकार के शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरोध में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से निम्न मांगे रखी गयीं- 2. शिक्षा पर बजट का आवन्टन बढ़ाकर 10ः किया जायें। 3. केन्द्रीयकृत परीक्षाओं को हटाया जायें क्योंकि जहां एक ओर यह राज्यों की भूमिका को समाप्त कर रहीं तो वहीं संविधान के संघीय ढांचे के भी विरुद्ध है।

4. पुरानी पेंशन को बहाल किया जायें और साथ ही साथ केन्द्र-राज्य के सभी शिक्षकों की रिटायरमेंट आयु एक समान की जायें। (15 वर्ष) 5. एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के लिए पीएचडी की अनिवार्यता ब्।ै के तहत समाप्त की जायें। 6. महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए संकाय विभाग कार्यक्रम बहाल किया जायें। 7. शिक्षा तक उनकी बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनुसूचित जाति/अनु0 जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग और छात्राओं की ट्यूशन फीस माफ की जायें। 8.शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में आठवें वेतन आयोग का गठन दिया जायें। 9.देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में स्वायत्तता एवं लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को मजबूत किया जायें।

Related Articles

Back to top button