दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच । धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का 150वां जन्म जयन्ती वर्ष जनजातीय गौरव दिवस समारोह 15 नवम्बर, 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय भागीदारी उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। इस उपलक्ष्य में प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गोमतीनगर में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित वृहद कार्यक्रम में जनपद से आमंत्रित किये गये थारू जनजाति के 16 युवक-युवतियों के दल को मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी(विकास) श्रद्धा पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक देव व्रत शर्मा, अधीक्षक समाज कल्याण विभाग किशन लाल, ग्राम विकास अधिकारी ज्योति यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।