गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली

रायबरेली : सांसद किशोरी लाल शर्मा को 101 महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधा

दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। 19 अगस्त, सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा को बाबूगंज ऊंचाहार विधानसभा में 101 महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधा, रक्षाबंधन समारोह का आयोजन ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद के.एल. शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों का जो स्नेह और भरोसा मुझ पर है उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा,मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास है,आप अपनी समस्याओं को बिना किसी झिझक के कभी भी मुझसे मिलकर बता सकते हैं और मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि उन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा,माननीय सांसद ने कहा कि जननायक राहुल गांधी जी की ऐतिहासिक जीत में आप सभी का योगदान रहा है जनपद का विकास गांधी परिवार की पहली प्राथमिकता रही है और आगे भी विकास हमारा मुख्य लक्ष्य होगा। विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिना किसी का जात धर्म देखें सबका विकास करने के लिए वचनबद्ध है रायबरेली में जितने भी विकास के कार्य हुए हैं वह सब गांधी परिवार द्वारा ही कराए गए। कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि एक अन्य कार्यक्रम में माननीय सांसद जी ने संजय श्रीवास्तव के संयोजगत्व में एक स्थानीय होटल में रोटरी क्लब,जेईसी क्लब,एलमोनी क्लब के सदस्यों एवं प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात की। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी एवं शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने सभी लोगों को रक्षाबंधन की बधाई दी,इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button