सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की जिला कार्यकारिणी का चुनाव चुनाव पर्यवेक्षक प्रदेश कोषाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा एंव प्रदेश महामंत्री राजीव यादव और अटेवा जिलाध्यक्ष बस्ती की उपस्थिति में संपन्न हुआ । जिसके अन्तर्गत प्रधान संरक्षक शमशेर यादव ,जिलाध्यक्ष-राजीव कुमार सिन्हा,जिला मंत्री- रवि प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष-महेंद्र कुमार मौर्य राजेश कुमार ,अजय कुमार,अरुण कुमार वर्मा,सुनील कुमार चौरसिया, संयुक्त मंत्री-धर्मेंद्र नाथ मिश्र ,प्रदीप वर्मा ,पंकज यादव, रामसागर, पवन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष-प्रमोद कुमार तथा आय व्यय निरीक्षक-प्रेम शंकर यादव ,मीडिया प्रभारी-महेंद्र कुमार तथा संगठन मंत्री इस्माइल मोहम्मद चुने गए ।
इस दौरान लोगों ने वर्तमान में चल रही शिक्षक समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा परिचर्चा किया इसके साथ ही साथ राजीव यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी लोगों को संगठित होकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी नहीं तो विभिन्न प्रकार की दुश्वारियां झेलनी पड़ेगी, विजेंद्र वर्मा ने कहा कि तरह-तरह के प्रयोगों से हमारा शिक्षक समाज ऊब चुका हैं उन्होंने कहा कि शिक्षक का सम्मान पुनः स्थापित करना अत्यंत आवश्यक हो गया है । जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंन्हा ने पधारे हुए समस्त शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में डॉ कृष्ण कुमार, कमलेश कुमार, वकील अहमद खां, गिरीश चौधरी, राम प्रकाश वर्मा, अरुण कुमार वर्मा तारकेश्वर नाथ तिवारी ,विनोद कुमार,धर्मेंद्र कुमार ,नागेश्वर नाथ सिंह अरुण कुमार सिंह ,फूलचंद कनौजिया,हौसला प्रसाद यादव राम पूजन वर्मा, भाई लाल सरोज हरिराम चौहान संदीप कुमार धर्मराज यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहें