गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : बस्ती जिले में अनफिट स्कूली वाहन व प्राइवेट अनफिट बसों की सूची जारी ,एआरटीओ पंकज सिंह ने दी कार्यवाही की चेतावनी

शासन द्वारा पर्याप्त समय देने के बाद भी वाहन स्वामीओं ने नहीं दुरुस्त कराया गाड़ियो का फिटनेस

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। बस्ती परिवहन आयुक्त उ0प्र0 ने निजी बसों के साथ स्कूलों में संचालित समस्त वाहनों के पूर्णतः जांॅच किये जाने के सम्बन्ध में दिनांक 08.07.2024 से 22.07.2024 तक की अवधि में समस्त यात्री वाहनों के फिटनेस एवं परमिट अद्यतन/अपडेट कराने के निर्देश दिये गये थे। उपरोक्त  के सन्दर्भ में परिवहन विभाग, बस्ती द्वारा कई बार विषेष कैम्प लगाये गये, तथा समाचार पत्रों के माध्यम से तथा कार्यालय द्वारा पंजीकृत डाक के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से भी प्रत्येक वाहन स्वामी को फिटनेस/परमिट अद्यतन कराये जाने हेतु सूचित किया गया हैं।

उपरोक्त के फलस्वरूप बड़ी संख्या में स्कूल वाहनों एवं प्राइवेट बसों के फिटनेस एवं परमिट अद्यतन/अपडेट कराये गये, परन्तु अभी भी जनपद बस्ती में 220 स्कूल वाहनों की फिटनेस/परमिट तथा 118 प्राइवेट बसों के फिटनेस/परमिट अद्यतन/अपडेट नहीं राये गये हैं। चूॅकि फिटनेस एवं परमिट समाप्त वाहनों के संचालन से जनसामान्य को खतरा उत्पन्न हो सकता है अतः ऐसे समस्त वाहनों का मोटरवाहन अधिनियम 1988 की धारा 53(1) के अधीन पंजीयन निलम्बित कर दिया गया है। यदि बगैर फिटनेस एवं परमिट ऐसी वाहनें संचालित पायी जाती हैं तो उनको चालान/निरूद्ध करने के साथ भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित वाहन स्वामी/विद्यालय का होगा।

Related Articles

Back to top button