सोनभद्र: कांग्रेस ने महंगाई पर किया चर्चा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर तहसील परिसर राबर्ट्सगंज में जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के पूर्व जिला महामंत्री निगम मिश्रा एडवोकेट की अध्यक्षता में कमरतोड़ महंगाई पर चर्चा करने हेतु अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न हुई। निगम मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई चरम पर है लोगों का कमरतोड़ महंगाई की वजह से हालत पतली हो गई है।
ऐसी कोई वस्तु नहीं है जिस पर केंद्र सरकार ने मनमाने तरीके से जीएसटी न लगाया हो। जो कभी नहीं हुआ था वह मोदी सरकार में हो रहा है जिसकी वजह से जनता कराह रही है। इस दौरान विधि विभाग के चेयरमैन आर पी चौधरी, आशीष शुक्ला एडवोकेट, वंशीधर देव पांडे, अमरेश देव पांडे, सुजीत कुमार मिश्र एडवोकेट, विकास तिवारी एडवोकेट, अतुल एडवोकेट, कमल नारायण भारतीय एडवोकेट, वीरेंद्र भारतीय एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।