गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर

रामपुर : ओ लेवल व सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 5 अगस्त तक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

दैनिक बुद्ध का संदेश
रामपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मो0 जीशान मलिक ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट हो तथा जिनके अभिभावक की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से वार्षिक आय रूपए 01 लाख तक है, प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 से अधिक न हो, प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो एवं किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो तथा प्रशिक्षणार्थी किसी भी शिक्षण संस्थान में संस्थागत छात्र के रूप में अध्ययनरत न हो को, ओ-लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण जिसकी अवधि 01 वर्ष तथा सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण जिसकी अवधि 03 माह की होगी, प्रशिक्षणार्थी द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन करके 05 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं किये जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सम्बन्धित प्रशिक्षणार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट प्राप्त करके पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा कर अपना हस्ताक्षर करने के उपरान्त जाति, आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर होना) हाईस्कूल अंक पत्र, प्रमाण पत्र, इण्टर अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कमरा नं0-44 में निर्धारित 05 अगस्त 2024 की सांय 06ः00 बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा। 05 अगस्त 2024 के पश्चात आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किए जायेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेंदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। विस्तृत दिशा-निर्देश/समय सारणी विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button