सिद्धार्थनगर : विश्व पर्यावरण दिवस पर डी०एल०एड० प्रशिक्षुओ ने निकाली जन जागरूकता रैली
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। नगर के बांसी इटवा मार्ग स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डी०एल०एड० प्रशिक्षुओ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जन जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डायट परिसर में डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं, प्रवक्ताओं व अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। डी०एल०एड० प्रशिक्षुओ ने रंगोली व पोस्टर का निर्माण कर पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को बताया। कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता लाल जी कुमार पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमें सिर्फ एक दिन पर्यावरण के बारे में सोचने के लिए नहीं, बल्कि हर दिन पर्यावरण के प्रति सचेत रहने और उसे बचाने के लिए ज़िम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। हम छोटे-छोटे कदम उठाकर, जैसे कम पानी का इस्तेमाल करना, कचरे को कम करना और उसका पुनर्चक्रण करना, पौधे लगाना, वाहनों का कम इस्तेमाल करना आदि, पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम के नोडल डायट प्रवक्ता महेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारा अनमोल खजाना है। इसे बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस वर्ष का विश्व पर्यावरण दिवस हमें भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता पर ध्यान देने का संदेश देता है। इस अवसर डायट प्रवक्ता मोहम्द यूनुस, श्रवण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, फुरकान अहमद, सतीश कुमार धवन, मंजुला यादव, श्रीमती सरोज सिंह, पंकज कुमार, अनिल कुमार बिंद, बद्रीनाथ त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एच०पी०पी०आई० के सदस्य हेमंत कुमार, सिद्धार्थ त्रिवेदी एवम् राजेंद्र शर्मा का विशेष योगदान रहा।