सिद्धार्थनगर : बाढ़ का कहर: 8 बर्षीय मासूम बच्ची की बहते हुए नाले में डूबने से हुई मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिले के कोतवाली लोटन अन्तर्गत ग्राम देवपुर मस्जिदिया में मासूम बच्ची की बहते हुए नाले में डूबने से रविवार को मौत हो गयीं है। मासूम बच्ची की डूबने से घर परिवार में मचा कोहराम गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें कि गांव से जाने वाली देवपुर मस्जीदिया दहला सम्पर्क मार्ग के किनारे बचियों के साथ खेल रही थी। वहीं बच्ची का खेलते-खेलते अचानक पैर फिसल गया, जिससे दहला मस्जिदिया गांव के बीच बहते हुए नाले में गिर गयीं। खेलने रहें साथी बच्ची के चिल्लाने पर ग्रामीण और पड़ोसी नाले में पहुंच गयें। जहां डूबते हुए बच्ची को किसी तरह से निकाला गया।
जो मृत हो चुकी थी। वहीं डूबकर मृतक बच्ची का नाम 8 बर्षीय मुस्कान पुत्री गुलाब के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर उपजिलाधिकारी डा0 ललित कुमार, नायब तहसीलदार (एनटी) माधुर्य यादव, प्रभारी निरीक्षक लोटन अरविन्द कुमार मौर्या, हल्का लेखपाल मोहम्मद हसन तमीम सहित अन्य जिले के जनप्रतिनिधि पहुंचे। आपको बता दें कि गांव से जाने वाली सम्पर्क मार्ग के किनारे बहुत पुराना बहता हुआ नाला है। जिसमे 10 वर्ष से मत्स्य पालन भी हो रहा है। गांव से जाने आने वाली सम्पर्क मार्ग भी लगभग कट गया है। हालत ऐसी है की समय से जिम्मेदार ध्यान नही दिया तो सड़क नाले में विलीन हो जायेगी।