गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : राहुल गांधी के समर्थन में जनपद बलरामपुर के कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया


दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर द्वारा देश में लोकतंत्र की हो रही हत्या तथा सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ दिन में बारह बजे (12बजे) अंबेडकर तिराहे पर डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना एवं पद यात्रा करते हुए वीरविनय चौराहे पर प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसकी तैयारी बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के आवास पर की गई उक्त कार्यक्रमों में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है केवल अपने उद्योग पति मित्रों को बचाने के लिए और देश के सभी संसाधन उनके हाथों में सौंपने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई लेकिन गांधी तो तब नहीं डरा जब अंग्रेजों की पूरी दुनिया में कब्जा था और उनका सूर्य कभी अस्त नहीं होता था तो इन अंग्रेजों के चमचों से हम गांधी वादी लोग डरने वाले नहीं हैं जब देश में मंहगाई, महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी, जैसे मुद्दे मुंह बाए खड़ी हो तब केवल अडानी को बचाने के लिए एक मानहानी केस में त्वरित व्यूह रचना करके दर्जनों जज बदल कर यह कूटरचित रचना के माध्यम से दो वर्ष की अधिकतम सजा प्राविधानित केस में अधिकतम सजा दी गई और उसके तुरंत बाद संसद सदस्यता को रद्द कर दिया जो केवल संविधान को ठेंगा दिखाने और विपक्ष को डराने के अलावा कुछ नहीं है हम कांग्रेसी भारत में लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे और मुद्दों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्यारी सरकार केवल स्वांग रचने के अलावा कुछ नहीं करती देश को तिल तिल करके बेच रही यह सरकार राहुल गांधी जी से डर गई जिससे उनको बिना किसी अपराध के सजा दिलवा रही है संसद सदस्यता रद्द करना खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा है हम फिर लड़ेंगे और जीतेंगे इस बार2024में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनकर देश के गद्दारों को सबक सिखाएंगे और युवा महिला सबका उद्धार करेंगे। महिला जिलाध्यक्ष आरिफा उत्साही ने कहा कि यह कार्यवही असंवैधानिक है और हम सब राहुल गांधी जी के साथ हैं इस अवसर पर अमिरका प्रसाद कुरील,मो जमील, विश्वनाथ यादव, हफीजुल्ला सिद्दीकी, सुरेन्द्र कुमार यादव, अवधेश पाल सिंह, मास्टर हनीफ, राजबहादुर यादव, विशाल कश्यप, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button