गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच : गैर मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय/कोचिंग सेन्टर अथवा पुस्तकालय बिना वैध पंजीकरण तथा निर्धारित मानकों/सुरक्षा मानकों के संचालित मिले तो कार्रवाई होनी तय

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

  • दैनिक बुद्ध का सन्देश
  • बहराइच | शासन के द्वारा प्राप्त गाइडलाइंस के अनुसार अगर गैर मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय/कोचिंग सेन्टर अथवा पुस्तकालय बिना वैध पंजीकरण तथा निर्धारित मानकों/सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया तो कार्रवाई होनी तय है | जिसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार द्वारा कड़े कदम उठाए जाएंगे | जिला शिक्षा प्रशासन इसके लिए पूरी तैयारी कर लिया है | जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि जनपद में संचालित पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं एवं पुस्तकालयों तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच किये जाने हेतु जिले में तहसीलवार समितियों का गठन किया गया है।जिसमें राजकीय इण्टर कालेज, बहराइच के प्रधानाचार्य नगेन्द्र कुमार मो. न. 8303880000 की अध्यक्षता में तहसील सदर व पयागपुर के लिए गठित की गई समिति में प्रवक्ता अनिकेत वर्मा व अर्पित शुक्ला, सहायक अध्यापक रामेन्द्र मिश्र व नवीन कुमार मिश्र को सदस्य नामित किया गया है। राजकीय इण्टर कालेज, भग्गड़वा के प्रधानाचार्य यशवंत सिंह मो. न. 9918009654 की अध्यक्षता में तहसील कैसरगंज व महसी के लिए गठित समिति में प्रवक्ता धनेश्वर नाथ मिश्र, सहायक अध्यापक अवधेश कुमार यादव, आनन्द कुमार व रामदेव तथा राजकीय इण्टर कालेज रमपुरवा के प्रधानाचार्य अमित कुमार पाण्डेय मो.न. 8005022875 की अध्यक्षता में तहसील मोतीपुर व नानपारा के लिए गठित समिति में प्रवक्ता कमल किशोर शुक्ला, सहायक अध्यापक अश्वनी सिंह, अजय सिंह व प्रियरंजन को सदस्य नामित किया गया है। डीआईओएस अहिरवार ने बताया कि गठित समिति को निर्देशित किया गया है कि आवंटित तहसील के अन्तर्गत संचालित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों/कोचिंग सेन्टरों/पुस्तकालयों इत्यादि की जांच सुनिश्चित करते हुए जांच में यदि कोई गैर मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय/कोचिंग सेन्टर अथवा पुस्तकालय बिना वैध पंजीकरण तथा निर्धारित मानकों/सुरक्षा मानकों के सवालित होता पाया जाय तो सम्बन्धित संस्था के संचालक/प्रबन्धक के विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्मत् कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए अपनी संस्तुति सहित जाँच आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच के कार्यालय को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button