गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आयुष्मान सेंटर पर गिरा पीपल का पेड़ क्षतिग्रस्त

बालबाल बचे स्कूल के छात्र अभिभावक चिंतित

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। ब्लाक शोहरतगढ़ अंतर्गत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गौराबाजार प्रांगण में बने आयुष्मान भारत सेंटर पर विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है। विद्यालय प्रांगण में पढ़ रहे बच्चे बाल बाल बच गये, शनिवार से अब तक इसको हटाया नही गया है। प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ने इसकी शिकायत डीएफओ को किया है।

सूचना पर मौके पर पहुचें बन दरोगा महेश यादव ने इसको हटवाने के लिये ग्राम प्रधान पंकज चौबे से बातचीत कर पेड़ को हटवाने की बात की जा रही है। पेड़ के गिरने से दो स्कूल, एक स्वास्थ्य केंद्र का रास्ता बंद हो गया है। आने जाने में बच्चों सहित लोगों में दहशत बनी हुई है। अलीदापुर के ग्राम समाज की जमीन पर ऐसे चार विशाल पेड़ थे,जिसमे दो पेड़ एक मकान पर गिर चुके हैं, जिसमे भी मकान की क्षति हुई थी, अभी मंदिर और स्कूल प्रांगण के पास दो जर्जर पेड़ बचे हैं,जो कभी भी हादशे का शिकार हो सकते हैं। अभिभावक परशुराम, प्रहलाद, चंद्रभान, उस्मान अली, विनोद कुमार, भोला, दिनेश कुमार, जगदीश आदि ने इस पेड़ को कटवाने की मांग संबंधित विभाग से किया है। जिससे कोई घटना दुर्घटना ना होने पाये।

Related Articles

Back to top button