गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

संतकबीरनगर : जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

अधिकारीगण ने बैरकों का निरीक्षण तथा जेल परिसर, कार्यालय, हास्पिटल व मेस आदि में साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं/व्यवस्थाओं का लिया जायजा

दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि का सघन निरीक्षण किया गया।

जिला जज, डीएम व एसपी द्वारा कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण ने उपस्थित सभी कारागार कर्मियों को निर्देशित किया कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण/सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक राजेश कुमार राय, जेलर आर0के0 सिंह, उप कारापाल नयन कमल, गीता रानी, राजकुमार, हरिकेश, चिकित्सक डॉ0 वरुणेश दुबे, वरिष्ठ सहायक के0के0 पांडेय, जेल वार्डर सिद्धार्थ सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button