सिद्धार्थनगर : भ्रष्टाचार के खिलाफ हूँ, भाजपा के नही-कृष्णपाल चौधरी
कर्सर.............कतिथ भ्रष्टाचार को लेकर धरने पर बैठे बोर्ड सभासदों के समर्थन में आये भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री कृष्णपाल चौधरी
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। बुद्धवार की सुबह करीब 11 बजे से धरने पर बैठे नगर पंचायत के 9 सभासद के पक्ष में पहले ही शासन द्वारा नामित सभासदों समेत आरएसएस के पूर्व पदाधिकारी सहित अनुसांगिग संगठन के पदाधिकारी सामने आए थे और अब भाजपा के दधीचि कहे जाने वाले भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री कृष्णपाल चौधरी भी कतिथ भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे सभासदों के समर्थन में आ गए है। करीब 7 मिनट के संबोधन में उन्होंने शौचालय, विवाह भवन, प्रधानमंत्री आवास आदि के निर्माण कार्य पर सवाल उठाये। कुल मिलाकर उन्होंने यह कहा कि वे कतिथ भ्रष्टाचार के खिलाफ है, योगी मोदी और भाजपा सरकार के खिलाफ नही है।
कतिथ भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे सभासदों द्वारा जब तालाबन्दी की बात सामने आई तो पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। अनान- फानन में धरना स्थल पर पहुंची शोहरतगढ़ पुलिस के अनुरोध पर ताला खुलवाया गया। सभासदों द्वारा दस्तावेजों के सन्दर्भ के उपजिलाधिकारी से शिकायत भी की है। सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने सहित 4 मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही है। विदित हो धरने के दूसरे दिन करीब 32 घण्टे बाद सभासदों से मिलने आये उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, शोहरतगढ़ सीओ सहित तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह ने सभासदों की मांगों का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। इस दौरान सभासद मनोज कुमार गुप्ता, सभासद संजीव जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि बाबू जी अंसारी, सभासद प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सभासद नियाज़ अहमद, सभासद प्रतिनिधि अफसर अंसारी, सभासद प्रतिनिधि अवधेश कुमार आर्या, सभासद डॉ राज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।