सिद्धार्थनगर : सांसद जगदम्बिका पाल ने किया बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। डी.एल.आर.सी. एवं डी.सी.सी. बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, जिलाधिकारी संजीव रंजन तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने उपस्थित सभी बैको के शाखा प्रबन्धको को निर्देश देते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाये। फसलो की क्षतिपूर्ति का भुगतान किसानो को शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया। सांसद ने सी0डी0 रेसियों बढ़ाने का निर्देश दिया। इन्वेस्टर समिट के दौरान जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों का सहयोग करे। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रैमास दिसम्बर वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत बैंको को आवंटित वित्तीय लक्ष्य रू0 390706.36 लाख के सापेक्ष रू0 262444.28 लाख की उपलब्धि रही जो कुल आवंटित लक्ष्य का 67.17 प्रतिशत है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत त्रैमास सितम्बर 2022-23 समूह का खाता खेलने का वाषिक लक्ष्य 1856 के सापेक्ष पूर्ति 1313 है एवं सीसीएल लक्ष्य 3096 के सापेक्ष 2836 प्रेषित के सापेक्ष 19431 समूहो को सी.सी.एल. स्वीकृत किया गया। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत मार्च 2022 तक लक्ष्य 2306 के सापेक्ष अब तक कुल 4403 स्वीकृत एवं 4083 का वितरण विभिन्न बैकों द्वारा किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत शासन से प्राप्त भौतिक लक्ष्य नवीनीकरण हेतु 109128 एवं नया 67835 कुल भौतिक लक्ष्य 176963 के सापेक्ष कृषि विभाग से प्राप्त डाटा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में 31 जनवरी 2023 तक नवीनीकरण 99306 एवं नया 61730 कुल 161036 किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किए गए है। कृषि विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित कुल कृषको की संख्या-331188 है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत एस.एल.बी.सी. लखनऊ से प्राप्त डाटा के अनुसार त्रैमास दिसम्बर वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त कुल आवेदन पत्र 26735 के सापेक्ष रू0 219.83 करोड़ स्वीकृत किए गए है जिसके सापेक्ष 214.44 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत युनिवर्सल सोम्पो जनरल इश्योरेंस कम्पनी लि0 द्वारा फसल बीमा किया जा रहा है। रवी 2022 फसल हेतु कुल 37212 किसानो के बीमा हेतु रू0 25758602.00 का प्रीमियम प्राप्त हुआ है। खरीफ 2022 सीजन में बीमा कम्पनी द्वारा 18108 कृषकों को कुल रू. 313828765.00 का बीमा भुगतान माह फरवरी 2023 के अंत तक नियमानुसार कर दिया जायेगा। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, लीड बैंक अधिकारी, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबन्धक नौगढ़ तथा समस्त बैंको के शाखा प्रबन्ध आदि उपस्थित रहे।