गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

नवाचार, बेस्ट प्रेक्टिस, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से बनेगा निपुण विद्यालय –दिनेश कुमार 

ब्यूरो चीफ दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर/बहराइच | महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ के द्वारा माह नवंबर के लिए जारी एजेंडानुसार आज दिनांक 19/11/24 (तृतीय मंगलवार) को न्याय पंचायत शिवदहा की संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मनिहारनपुरवा के मीटिंग हाल में किया ; जिसमें जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर(डाइट बहराइच) के प्राचार्य दिनेश कुमार उपस्थित रहे ।बैठक का संचालन राजेश कुमार मिश्रा एआरपी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक अजय कुमार श्रीवास्तव, नोडल शिक्षक संकुल शिवदहा थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य दिनेश कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक छात्र उपस्थिति बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रयास करते रहें | टीएलएम, कविता, तथा प्रिंट रिच सामग्री का बेहतर उपयोग करते रहें ; इससे बच्चों का ठहराव बढेगा,बच्चों में समझ विकसित होगी। प्राचार्य ने उपस्थित शिक्षकों से उनके द्वारा विद्यालयों में किये जा रहे नवाचारों एवं बेस्ट प्रेक्टिसेस की जानकारी ली ; जिसमें महिमा दुबे, प्रवीण सिंह,पेशकार तिवारी,विनोद कुमार,रत्ना सिंह,आदि शिक्षकों ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया।प्रस्तुतीकरण से दिनेश कुमार प्राचार्य बहुत संतुष्ट हुए और सभी की तारीफ करते हुए कहा कि न्याय पंचायत शिवदहा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बहुत अच्छा कार्य कर रहा है निश्चित रूप से शिवदहा का परफॉरमेंस जिले में बेस्ट है।प्राचार्य ने नोडल संकुल अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व की भी सराहना की। एआरपी राजेश कुमार मिश्रा ने नैट और NAS परीक्षा के बारे विस्तार से जानकारी दी। नोडल संकुल अजय कुमार श्रीवास्तव ने न्याय पंचायत से सम्बन्धित विभिन्न आकड़े प्रस्तुत किये नोडल संकुल ने बताया कि न्याय पंचायत शिवदहा में कुल 18 विद्यालयों में वर्तमान शैक्षिक सत्र में कुल 3591 छात्र पंजीकृत है जिन्हें पढ़ाने हेतु मात्र 60 शिक्षकों की तैनाती है। कक्षा 1 तथा कक्षा 2 में नामांकित कुल छात्रों में 48 प्रतिशत निपुण हैं। सभी शिक्षक संकुलों द्वारा डीसीएफ भरा गया। इस अवसर पर प्रमिला गुप्ता, राम नरेश यादव,अनिल सिंह,संजय भदौरिया,चंद्रशेखर तिवारी, अखिलेश यादव,प्रवीण सिंह,एकता सिंह,मोहन यादव, पेशकार तिवारी,मनोजलता,सर्वेश श्रीवास्तव, वंदना शर्मा,पारुल शुक्ला,मोनिका यादव,हरिओम, उमा शंकर शुक्ल, मधू, सियाल्ली,दिनेश कुमार,अनूप कुमार,पूनम देवी, रामदेव,लेखनी,आफरीन,नी लम ,सीमा सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button