उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : रूपेश मिश्रा ने होली गीत गा कर दी होली की बधाई
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सोमवार को होली के पुर्व संध्या पर माने जाने लोक गीत गायक रूपेश मिश्रा ने सोमवार को उद्यान पार्क नौगढ़ में होली गीत गाकर लोगो को बधाई दी रूपेश मिश्रा ने फाग खेलन आए नटवर नंद किशोर।
फागुनवा में रंग रस रस बरसे, होली में तबाही मची जाएगी, बिरज में होली रसिया, अखियां भईले लाल एक नींद सुते दा बालमुवा आदि होली की गीत गाए साथ में कथा वाचक संतोष शुक्ला भी अपनी भजन से लोगो का मनोरंजन कराए कथावाचक संतोष शुक्ला ने होली का हुड़दंग और उसमे पारंपरिक होली गीतों को गया गया गायक रूपेश मिश्रा की टीम द्वारा अच्छे तरीके से प्रस्तुति किया गया। ढोलक पर दीपक उपाध्याय, घनश्याम, हीरालाल, कोरस, अरविंद आदि लोगो ने प्रतिभाग किया।