लखीमपुर : सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के नर्सरी और केजी कक्षा के छात्रों ने किया इस्कॉन मंदिर का भ्रमण
दैनिक बुद्ध का संदेश
लखीमपुर खीरी। आज सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के छात्रों ने शैक्षिक दौरे के अंतर्गत इस्कॉन मंदिर का भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संस्कृति, धार्मिक परंपराओं और ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर छात्रों ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और वहां के पवित्र वातावरण का अनुभव किया। मंदिर के पुरोहित ने छात्रों को मंदिर के धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह मंदिर हमारी सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बच्चों को एक प्रेरक कहानी भी सुनाई और बच्चों से प्रश्न भी पूछे। बच्चों ने श्री कृष्ण के विग्रह पर पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात बच्चों को प्रसाद वितरण भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय बिनोद कुमार तिवारी ने कहा, “ऐसे शैक्षिक दौरों का उद्देश्य न केवल छात्रों को शिक्षित करना है, बल्कि उन्हें हमारे देश की समृद्ध संस्कृति और इतिहास के बारे में भी जागरूक करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधक आशीष गुप्ता की प्रेरणा से किया जा रहा है।बच्चों के उत्साह को देखकर उनके अभिभावक भी प्रसन्न थे इस कार्य हेतु उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने अनुशासन और मर्यादा का पालन करते हुए मंदिर की नियमावली का पालन किया।