गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आरक्षण की सूची जारी होते ही सिंबल के लिए बढ़ी उम्मीदवारों की बेचैनी

राजेश शर्मा/दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सोमवार को शाम 5.00 बजे नगर निकाय अध्यक्षों की सूची जारी होने पर जहां एक तरफ सभी में खुशी का माहौल है तो ही उम्मीदवारों में पार्टी के सिंबल को लेकर बेचैनी छाने लगी है आपको बता दें कि शनिवार को 3.00 बजे नगर निकाय अध्यक्षों की सूची जारी होनी थी लेकिन आपहार्य कारणों के कारण नगर निकाय मंत्री एके शर्मा ने प्रेस वार्ता रद्द कर सूची जारी करने पर रोक लगा दी थी लेकिन सोमवार को अचानक शाम 5.00 बजे सूची जारी कर दी गई है। सूची जारी होते ही नगर निकाय अध्यक्ष के संभावित उम्मीदवारों में जहां खुशी का माहौल छाया वहीं उनके समर्थक भी खुशी से झूम उठे हैं लेकिन अब सबसे बड़ी समस्या पार्टी के सिंबल को लेकर हैं जहां भाजपा, सपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के साथ आम आदमी पार्टी भी सिंबल के द्वारा अपने उम्मीदवारों को लड़ायेगी तो वही उम्मीदवारों को पार्टी से सिंबल लेने के लिए अब काफी मशक्कत करना पड़ेगा जहां पर सामान्य सीट महिला या पुरुष हुआ है वहां पर तो काफी लड़ाई रोमांचक नजर आ रही है।

तो वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग भी इनसे पीछे नहीं है वह भी टिकट के लिए जोर लगा रहा है जनपद सिद्धार्थनगर के जहां 11 नगर निकाय अध्यक्षों की सूची किलियर कर दी गई है वही सूची जारी होते ही सबसे ज्यादा उम्मीदवारी को लेकर लड़ाई सदर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर की है जिसमें पहले से ही सामान्य वर्ग के मजबूत दावेदार चुनाव के लिए आगे आ चुके थे तो वही पिछले चुनाव में अध्यक्ष पद पर रहे श्याम बिहारी जयसवाल, एसपी अग्रवाल, जमील सिद्दीकी, फोजिया आजाद सहित अन्य उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में खड़े नजर आ सकतें हैं अब देखना है कि युवा वर्ग जिसमें मुख्य रुप से राकेश दत्त त्रिपाठी, राजू सिंह, मणिकांत शुक्ला, गुड्डू त्रिपाठी आदि लोगों ने दावेदारी ठोकी है वह कहां तक टिकट पाने में सफल होंगे सूत्रों की माने तो आलाकमान नए चेहरे को नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर से आजमाने के लिए तैयार है तो वहीं कुछ दूसरी ही कहानी मथ रहे हैं लेकिन यह देखना काफी रोमांच होगा कि जिन उम्मीदवारों ने अपना सब कुछ प्रचार प्रसार में झोक रखा है क्या वह टिकट ना पाने पर बैठ सकते हैं यदि वह नहीं बैठते हैं तो निश्चित रूप से पार्टी के उम्मीदवारों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी जिसके लिए उन्हें अभी से तैयार होना होगा आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर – महिला, नगर पालिका परिषद बांसी- महिला, नगर पंचायत कपिलवस्तु- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, नगर पंचायत उस्का बाजार- अन्य पिछड़ा वर्ग, नगर पंचायत शोहरतगढ़- महिला, नगर पंचायत बढ़नी चाफा- महिला, नगर पंचायत विस्कोहर- महिला, नगर पंचायत भारतभारी-महिला, नगर पंचायत डुमरियागंज- महिला, नगर पंचायत इटवा- अनारक्षित, नगर पंचायत बढ़नी बाजार- अनारिक्षत कर दिया गया है। लगभग आरक्षण सूची किलियर है जहां बढ़नी चाफा से युवा भाजपा नेत्री मोनी पांडे का नाम काफी चर्चा में आ रहा है तो वही उसका नगर पंचायत से हेमंत जयसवाल एवं वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष के बीच भी लड़ाई काफी कठिन होगी तो वही जिले की नाक समझे जाने वाले बांसी नगर पालिका परिषद में भी चमन आरा एवं अन्य उम्मीदवारों को लेकर लड़ाई कठिन नजर आ रही है।
बाक्स……………….. सिद्धार्थनगर के 11 नगर निकायों में आरक्षण
नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर-महिला, नगर पालिका परिषद बांसी-महिला, नगर पंचायत कपिलवस्तु-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, नगर पंचायत उस्का बाजार-अन्य पिछड़ा वर्ग, नगर पंचायत शोहरतगढ़-महिला, नगर पंचायत बढ़नी चाफा-महिला, नगर पंचायत विस्कोहर-महिला, नगर पंचायत भारतभारी-महिला, नगर पंचायत डुमरियागंज-महिला, नगर पंचायत इटवा-अनारक्षित, नगर पंचायत बढ़नी बाजार- अनारिक्षत किया गया है।

Related Articles

Back to top button