भनवापुर : कृषि विज्ञान केंद्र सोहना सिद्धार्थनगर पर, पांच दिवसीय प्रशिक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर,सिद्धार्थनगर। कृषि विज्ञान केंद्र सोहना सिद्धार्थनगर पर, पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश ने किसानों को वेमौसमी सब्जियों की खेती करने के बारे में बताया वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार ने, सब्जियों की नर्सरी में लगने वाले कीट एवं रोगों के प्रबंधन के बारे में बताया।
वैज्ञानिक डॉ एस एन सिंह ने बताया की ऑफ सीजन में सब्जियों की खेती करके अधिक लाभ प्राप्त करें द्य वैज्ञानिक डॉ सर्वजीत ने ऑफ सीजन सब्जियों के उत्पादन की विस्तृत जानकारी देते हुए बीज उत्पादन तकनीक के बारे में में भी बतायास मृदा विशेषज्ञ प्रवेश कुमार ने संतुलित उर्वरकों का प्रयोग कर सब्जी का उत्पादन करने और सब्जी क़ी खेती में जैविक खाद का प्रयोग करने के बारे में बताया सडॉ एस के मिश्रा ने बताया सब्जियों क़ी बुवाई मेड़ पर करें और नाली के माध्यम से हल्की सिचाई करें, कार्यक्रम के दौरान डॉ मार्कंडेय सिंह ने समसामयिक विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम में दिलीप त्रिपाठी, अशोक कुमार, आकाश मौर्य, रामपाल, जोखाई, रामसूरत, आदि किसान उपस्थित रहे।