गोरखपुर : सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर आवासी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम’ के अन्तर्गत बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय पर पोस्टर पेंटिंग रंगोली स्लोगन तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में डॉ जितेन्द्र कुमार, कार्यक्रम समन्वयक ने मा प्रो पूनम टण्डन कुलपति प्रो शान्तनु रस्तोगी, कुलसचिव, जिला परियोजना अधिकारी, गोरखपुर का स्वागत, अभिनंदन किया।
स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा पर मा कुलपति जी के पोस्टर, पेंटिंग रंगोली, स्लोगन तथा निबन्ध प्रतियोगिता प्रस्तुत किया गया। मा0 कुलपति जी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखना चाहिए। कुलसचिव महोदय ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करने के लिए जागरूक करना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट पहनना तथा कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाना चाहिए।, परियोजना अधिकारी गोरखपुर ने सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को गाड़ी चलाते समय कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाये तथा मोबाइल फोन पर बात न करें।कार्यक्रम का संचालन डॉ कुसुम रावत, कार्यक्रम अधिकारी ने किया। डॉ सुशील कुमार, डॉ अपरा त्रिपाठी, डॉ आलोक कुमार, डॉ स्मृति मल्ल उपस्थिति रही। कार्यक्रम में, मनमोहन, शाहिल, कमलेश यादव, अनामिका, वैष्णवी यादव, रेहान अली आदि लगभग 300 स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। अन्त में कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।