उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर: उसका में सुुबह शाम छुट्टा पशुओं की बीच सड़क पर घमाचौकडी से बढा जान का खतरा
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार।सिद्धार्थनगर कस्बा के विभिन्न चौराहों पर सुुबह शाम छुट्टा पशुओं की बीच सड़क पर घमाचौकडी से जान का खतरा बना हुआ है।
हाल ही में जनपद में विभिन्न स्थानों पर छुट्टा पशुओं के हमले में कई लोग चोटिल व जान गवा चुके है।कस्बा के प्रमुख चौराहा उसका टैक्सी स्टैंड पर रविवार को छुट्टा पशु घमाचौकडी कर रहे थे। बीच सड़क में पशुओं के खड़े रहने से आने जाने वाले लोग काफी परेशान रहे। इसीतरह उसका राजा, तेतरी, उसकिया आदि स्थानों पर सुुबह शाम छुट्टा पशु बीच सड़क में घूमते रहते है । उससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है।