सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट से विद्युत आपूर्ति प्रारंभ
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में सोलर प्लांट के माध्यम से 12 किलो वाट का लोड प्रतिदिन बिजली के कार्यों के लिए उपलब्ध हो रहा है। कुलपति प्रोफ़ेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट के माध्यम से 80 किलो वाट तक की क्षमता है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली के उपकरणों का संचालन वर्तमान समय के लिए विशेष रूप से भारत के लिए बहुत ही आवश्यक है। जिस तरह से दिन पर दिन आधुनिक तकनीकों की उपयोगिता बढ़ी है उसी सापेक्ष बिजली का खर्च भी बढ़ा है।
ऐसे में प्राकृतिक ऊर्जा पर बहुत दिनों तक आश्रित नही रहा जा सकता है और ना ही आश्रित रहना संभव है। इसलिए आज पूरी दुनिया सौर ऊर्जा को बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा के रूप में देख रही है। उत्तर प्रदेश शासन में सोलर एनर्जी पॉलिसी के माध्यम से उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा प्लांट को स्थापित कराने में नेडा के माध्यम से सहयोग कर रहा है ।इस प्लांट के लग जाने से विश्वविद्यालय में विद्युत खर्च में बहुत कमी आएगी। अगले चरण में सभी संकायों में तथा आवासीय भवनों में भी इस प्रकार के सौर ऊर्जा के प्लांट जल्द ही लगाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश नेडा की तरफ से यह प्लांट लगाया गया है। 25 वर्षों वर्षों तक इसकी वारंटी है 5 वर्ष तक निशुल्क वारंटी नेडा की तरफ से दी गई है ।इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह वित्त अधिकारी अजय कुमार सोनकर मुख्य नियन्ता प्रोफ़ेसर दीपक बाबू विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर देवेश कुमार जिला परियोजना निदेशक अनिरुद्ध कुमार दुबे डॉक्टर नीता यादव सत्यम दिक्षित मनीष कुमार अतुल रावत सहित विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के अधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी सूचना जनसंपर्क अधिकारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह ने दी है।