गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: निपुण भारत अभियान सफल बनाएं शिक्षक- बीईओ

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। निपुण विद्यालय,निपुण ब्लॉक, निपुण प्रदेश एवं निपुण भारत बनाने के लक्ष्य को शिक्षक, अभिभावकों एवं समुदाय के सहयोग से ही प्राप्त कर सकता है, अतरू अभिभावक शिक्षक बैठक तथा सामुदायिक सहभागिता के लिए सतत रूप से प्रयासरत रहें. ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ में आयोजित प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक।

में यह विचार खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार पाल ने व्यक्त किए. बीईओ ने शिक्षकों को दीक्षा, रीड एलांग, निपुण लक्ष्य, समर्थ तथा शारदा आदि मोबाइल ऐप्स का प्रयोग सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए बताया कि इन शैक्षिक ऐप्स से बच्चों के शैक्षिक आकलन में अधिगम क्षमता के विकास में सहायता मिलती है. डीबीटी एवं आधार सत्यापन की समीक्षा करते हुए बीईओ ने कहा कि जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके अभिभावकों को आधार बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए. बैठक को ए आर पी सुरेंद्र प्रसाद, मनोज पांडे, सुभाष पांडे एवं विक्रांत त्रिपाठी ने भी संबंधित किया. धर्मेंद्र सिंह, नियाज अहमद, राकेश पांडे, दीपक श्रीवास्तव विजयारानी यादव , सुधा, नीलम सिंह, सतेंद्र गुप्ता, किरण उपाध्याय ,प्रतिभा ओलिंपिका, रजनी चौहान, रमेश कुमार यादव, राजेश कुमार, बंदना यादव, अनीता, फिरदौस फातिमा, मंजू लता सहित विकासखंड के समस्त प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे संचालन एआरपी सुरेंद्र प्रसाद ने किया

Related Articles

Back to top button