गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

संतकबीरनगर : हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को निकाली भव्य कलश यात्रा

मोहल्ला पूरवा में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को निकाली भव्य कलश यात्रा

दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। नगर पंचायत मेहदावल में स्थित हनुमान मंदिर मोहल्ला पूरवा में स्थित नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भक्तिभाव से माथे पर कलश लेकर क्षेत्र की सैकड़ों माताएं व बहनों साथ में नौजवान भक्तजन ध्वज पताका, ढोल, मृदंग, नगाड़ा धरे जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जयकारे की गुंज से माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों माताओं बहनों द्वारा संपूर्ण विधि-विधान के साथ स्थानीय बाबा कुबेरनाथ मंदिर के प्रांगण के पोखरा से संकल्पित कलश में जल लेकर नगर भ्रमण कर मंदिर प्रांगण में कलश स्थापित किया गया। आयोजन कमेटी के प्रमुख एवं साथ में कमेटी के दर्जनों सदस्य गण विधि व्यवस्था का संधारण में लगे थे। प्रथम दिन कलश यात्रा, द्वितीय दिन श्री भगवान हनुमान जी की मूर्ति का भ्रमण ,तृतीय दिन भगवान हनुमान जी की मूर्ति का स्थापना, चतुर्थ दिन अखंड रामायण पाठ, पंचम दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।

प्रथम दिन कलश यात्रा संपन्न होने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के लिए वे सर्वप्रथम आयोजन कमेटी के साथ तमाम सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। इस प्रकार के अनुष्ठान का आयोजन करने से क्षेत्र में भक्ति का माहौल बनता है एवं धार्मिक वातावरण की उत्पत्ति होती है। मंडल ने क्षेत्र के तमाम भक्तजनों से अपील करते हुए कहा कि लगातार पांच दिनों तक चलनेवाले अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बनें। इस कार्यक्रम के आयोजन समस्त मेहदावल नगर वासी हैं।मौके पर मुख्य रूप से मंदिर के महंत बाबा कुबेरनाथ मिश्र,बाबा गब्बू प्रजापति, शिवकुमार मिश्रा, अजीत मद्धेशिया, शिवम मद्धेशिया, डॉक्टर शिव प्रसाद प्रजापति, जवाहरलाल मद्धेशिया, दीपू साहू,राजू मद्धेशिया, गोपाल जी यादव, संदीप साहू ,लालजी साहू, बनारसी प्रजापति, मोदी प्रजापति ,राजेंद्र प्रजापति, हरिश्चंद्र मौर्य,श्याम जी, लालू पकौड़ी वाले, मुख्तार चौबे, रामकेश, शत्रुघ्न मौर्य,सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button