कपिलवस्तु : पुलिस ने हथियार के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु/नेपाल। पड़ोसी देश नेपाल के कृष्णानगर ना0पा0-8 सैनो गणेशपुर चौक पर चन्द्रौटा से कृष्णानगर की ओर जा रहे वाहन को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ा। आपको बता दें कि चेकिंग के दौरान भारतीय चालक 35 बर्षीय प्रीतम कुमार निवासी पिपरा गौतम, फकीरा जनूबी महसन उ0प्र0 और पीछे सवार में 22 बर्षीय सूरज डी0 द्धिवेदी निवासी देवापार, हरनखा बस्ती, उ0प्र0 के पास से कानपुर लिखा हुआ 5 कारतूस के साथ एक रिवाल्वर और एक कारतूस का खोखा मिला। वहीं दोनों युवकों को को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भारतीय युवकों के पास से फेनरामीन इंजेक्शन-3, प्लास्टिक से पैक सिरिंज-2, एम्पुलेक्स पत्ती-1 और अन्य अज्ञात दवाओं के खाली पत्ते भी बरामद किये गये। इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक हरि बहादुर वली ने बताया चेंकिग के दौरान दो भारतीय युवक पकड़े गये हैं, जिनके पास 5 कारतूस के साथ एक रिवाल्वर और एक कारतूस का खोखा मिला। पूछताछ की जा रही है।