गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आजाद क्रीड़ा केन्द्र का किया गया शुभारंभ

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिला जेल के सामने बी एस ए ग्राउंड में आज क्रीड़ा भारती, गोरक्ष प्रांत की तरफ से आजाद क्रीड़ा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। क्रीड़ा केंद्र शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रकाश के द्वारा बच्चों को क्रीड़ा किट देकर किया गया। शुभारंभ के अवसर पर विभाग प्रचारक प्रकाश ने कहा कि क्रीड़ा केंद्र की स्थापना से भारत में परंपरागत खेलों को बढ़ावा मिलेगा तथा क्रीडा केंद्रों पर खेल आनंद के लिए खेला जाए इस प्रकार का भाव सबके मन में आएगा। अपने पूरे सिद्धार्थनगर विभाग में क्रीड़ा भारती के माध्यम से हम क्रीड़ा केंद्र खोलकर समाज समाज को स्वस्थ एवं शक्तिशाली बनाएंगे। वहां क्रीड़ा केंद्र पर उपस्थित बच्चों संग विभाग प्रचारक जी रस्सा कस्सी,लंबी कूद, रिंग इत्यादि अनेको खेल खेले।

इससे क्रीड़ा केंद्र के संचालन का दायित्व क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांत सह मंत्री अरुण कुमार त्रिपाठी को दिया गया। आजाद क्रीड़ा केन्द्र का शुभारंभ क्रीड़ा भारती, गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष डॉ॰ अरुण कुमार प्रजापति के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रात अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसवाले ने क्रीड़ा भारती को 3 साल में 5000 क्रीड़ा केंद्र पूरे देश में खोलने का लक्ष्य दिया है,उसी के परिपेक्ष में गोरक्ष प्रांत में 3 वर्षों में हम 200 क्रीड़ा केंद्र खोलने का संकल्प लिया हैं। जिसका शुभारंभ जनपद सिद्धार्थनगर में आजाद क्रीड़ा केंद्र के उद्घाटन से किया गया है। इस दौरान रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी नगर प्रचारक अभय भाई साहब, प्रान्त सहमंत्री डॉ॰ अरुण कुमार त्रिपाठी, प्रशांत भाई साहब, अभय त्रिपाठी, आलोक, अंकिता, रीया, अमित, पीयूष आदि लोगों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button