बहराइच | संभल की घटना को देखते हुए बहराइच पुलिस शुक्रवार की नमाज को लेकर लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी करती रही और सतर्क भी रही तथा चारों तरफ मार्च पास्ट कर अराजक तत्वों पर नजर भी रखती रही | मिली जानकारी अनुसार बहराइच जिले में आज विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय की तरफ से नमाज पढ़ा गया | मस्जिद के बाहर पुलिस अधिकारी और सिपाही मुस्तैद रहे ; ताकि किसी भी प्रकार की कहीं कोई हिंसा या उपद्रव ना होने पाए और ड्रोन कैमरे से लगातार हर तरफ की गतिविधि की जानकारी पुलिस लेती रही और हर गतिविधि की जानकारी पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा लिया गया | पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि पूरे जिले के भीड़-भाड़ वाले इलाके में ड्रोन से निगरानी की गई। उन्होंने बताया कि छत पर से भी ड्रोन उड़ाकर अराजक तत्वों पर नजर रखी गई। हालांकि सब कुछ सही रहा। उन्होंने बताया कि संभ्रांत लोगों के साथ बैठक के साथ पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
सिद्धार्थनगर : सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौतOctober 14, 2024