डुमरियागंज : परंपरागत तरीके से निकला बारह रबीअव्वल का जुलूस
गगनभेदी नारों के बीच पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की शान में पढ़े गए कसीदे
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज। बारह रबी अव्वल यानी ईद मिलादुन्नबी सोमवार को डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में जोश खरोश के साथ रवायती अंदाज में मनाया गया। इस दिन निकलने वाला विशेष जुलूस (जुलूए-ए-मुहम्मदी) मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। गगनभेदी नारों के बीच हजरत मुहम्मद की शान में कसीदे पढ़े गए। ईद मीलादुन्नबी के मौके पर रविवार की रात ही इलाके की मस्जिद व मदरसे के साथ मुख्य मार्ग रोशनी में नहा उठे। डुमरियागंज के जबजौवा, सिकहरा, बिथरिया,मदरसा गरीब नवाज व बैदौला चौराहे पर खास रोशनी का इंतजाम रहा। जगह-जगह मीलाद का आयोजन हुआ। जिसमें पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की शान में कसीदे पढ़े गये। इस दिवस पर सुबह से ही माहौल उत्साह से लबरेज रहा। सैकड़ो गाड़ियां हजारों लोग कतार बद्ध तरीके से सड़कों पर खड़े हुए थे। वाहनों को खूबसूरत अंदाज में फूलों से सजाया गया। जुलूस बेवा चौराहा से इस्लाम व पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में गगन भेदी नारे लगाते हुए डुमरियागंज की ओर रवाना हुआ। तिलगड़िया, सिकहरा, जबजौवा, हल्लौर, बसडिलिया से बैदौला चौराहा पहुंचा, यहां जुलूस के सदर मौलाना मकसूद अकरम ने अपने संबोधन में हजरत मोहम्मद साहब की जिंदगी पर रोशनी डाला।
चौराहे से जुलूस तहसील मुख्यालय की तरफ आया, आगे नौजवानों का जत्था उसके पीछे मोटर साइकिल सवार जोश से लबरेज लोग, अंत में चार पहिया वाहनों का लंबा काफिला डुमरियागंज पहुंचकर जुलूस ईदगाह के पास आकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल अकीदत मंदों ने रास्ते में पड़ने वाले चौराहे बेवां चौराहा, सिकहरा, जबजौवा, भटगवां, हल्लौर, बैदौला चौराहा समेत दर्जन भर स्थानों पर जुलूस रोक कर मीठे पकवान, पानी की बोतलें, केक, बिस्कुट बांटे गये। जबकि शांति व्यवस्था हेतु एसडीएम डॉ संजीव दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडे , थानाध्यक्ष रमेश यादव समेत भारी संख्या में पुलिस जवान सक्रिय नजर आए।
बॉक्स…………जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने लगाए स्टाल
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को मिष्ठान, पानी की बोतल, विभिन्न प्रकार के शर्बत, चाय, समोसा, पकौड़ी आदि वितरित किया। सपा विधायक सैय्यदा खातून, ज़हीर मलिक, सच्चिदानंद पांडे, इरफान मलिक, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतिकुर रहमान, सईद फारूकी, राही बस्तवी, नौजवान कमेटी जबजौआ, सिकहरा ,सवेरा मिनी मार्ट, सलमान स्वीट, हाईटेक इंटरप्राइजेज सहित तमाम समाजसेवियों और नेताओ ने अपने अपने स्टाल लगाकर जलपान का वितरण किया। वही कुछ लोग जुलूस के साथ-साथ लोगों में पानी की बोतल, पाउच व बिस्कुट बांटते नज़र आये। जुलूस व्यवस्था में दौड़ती रही प्रशासन की गाड़ियां बारह रवी अव्वल के मौके पर निकाले गए जुलूस का जिला अधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर ने डुमरियागंज बस्ती मार्ग पर पहुंचकर जुलूस का निरीक्षण किया। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एसडीएम सहित पुलिस क्षेत्रा अधिकारी सतीश कुमार पांडे, प्रभारी निरीक्षक सहित सर्किल के समस्त थानाध्यक्ष की गाड़ियां व पुलिस के जवान की गाड़ियां सुरक्षा में दौड़ती नज़र आयी।