सिद्धार्थनगर : मनरेगा 60-40 के अनुपात को लेकर शख्त हुए विधायक विनय वर्मा
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ व बढ़नी ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी रहे सतीश सिंह की अब मुश्किलें बढ़ने लगी है।उन पर आरोप है कि वे मनरेगा के 60-40 के अनुपात को ताख पर रखकर भुगतान किया है। जिसको लेकर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बीते 05 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित पत्र लिखा था, जिस पर उन्होंने 4 वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गठित करके भुगतान संबंधी जांच कराई जा रही है।
जनपद के शोहरतगढ़, बढ़नी, इटवा, बर्डपुर, नौगढ़ खण्ड विकास अधिकारियों को पत्र लिखकर विधायक विनय वर्मा ने यह स्पष्ट कहा है वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार मुक्त नीति के अनुपालन में कार्यवाही कर रहे है। पत्र में विधायक विनय वर्मा ने लिखा कि शोहरतगढ़ व बढ़नी खण्ड विकास अधिकारी रहे सतीश सिंह द्वारा मनरेगा के 60रू40 प्रतिशत के अनुपात का अनुपालन नहीं किया गया। जब तक शोहरतगढ़ व बढ़नी में खण्ड विकास अधिकारी रहे सतीश सिंह द्वारा किये गए सभी भुगतान की जाँच नही हो जाती तब तक मानक के विपरीत कोई भी भुगतान न किया जाए। बताते चले कि वर्तमान समय मे सतीश कुमार सिंह मिठवल व जोगिया ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी का प्रभार है।बताते चले कि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित पत्र 5 जुलाई को लिखने बाद बढ़नी प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष बबलू चौबे ने उन्हें 6 जुलाई को एक पत्र दिया था, जिसमे उन्होंने विधायक विनय वर्मा से शिकायती प्रार्थना पत्र वापस लेने की बात कही थी, उन्होंने यह भी लिखा था कि हम सभी ग्राम प्रधान भाजपा और भाजपा समर्थित पार्टियों को सपोर्ट करते है। जिस पर विधायक विनय वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित पत्र में यह भी कहा कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा मेरे शिकायत पत्रों की गोपनीयता भंग की जाती है, जब मैंने आपके कार्यालय को पत्र प्रेषित किया तो उसकी जानकारी अन्य संगठन को कैसे हो जाती है, इसकी भी जाँच नितान्त आवश्यक है।