सिद्धार्थनगर : तेतरी सोहास लोटन मार्ग के चौड़ीकरण का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ने आर0आई0डी0एफ0-26 नाबार्ड अनुदान से स्वीकृत तेतरी सोहास लोटन मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के समय मनीष सिंह, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खण्ड, लाल चन्द्र पटेल, अवर अभियन्ता एवं विनोद शर्मा, अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। लोटनबाजार से सोहास मार्ग के किमी 03.00 पर मार्ग के डब्लू0एम0एम0 का निरीक्षण किया गया। सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण लम्बाई 19.00 किमी0 में चौड़ीकरण एवं मिट्टी पटाई का कार्य पूर्ण करा दिया गया है, डब्ल्यू0एम0एम0 स्टेब्लाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने की लक्षित अवधि माह-जुलाई, 2023 है। निर्देशित किया गया कि निर्धारित अवधि तक गुणवत्तापूवर्क कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।