उत्तर प्रदेशबहराइच
हुजूरपुर ब्लॉक के लौकाही ग्राम पंचायत में किया गया सेवा से संतृप्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
- पयागपुर / बहराइच | सेवा से संतृप्तिकरण अभियान संबंधी कार्यक्रम जिले के हुजूरपुर ब्लॉक में स्थित लौकाही ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया | जिसमें सभी विभाग के द्वारा काउंटर लगाए गए | कुल मिलाकर 35 काउंटर लौकाही ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को सरकारी सेवा से आच्छादित करने के लिए लगाए गए | क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने सेवा से संतृप्तिकरण कार्यक्रम के तहत लगे सभी विभागों के काउंटर का निरीक्षण किया ; तत्पश्चात् जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी ने निरीक्षण कर दीप प्रज्वलन कर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शरुआत किया तथा बच्चो ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया | सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत लौकाही में विभिन्न विभागों के 35 काउंटर बनाए गए ; इन विभिन्न काउंटरों पर ग्रामीणों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का फायदा लिया | इसके तहत विभिन्न काउंटर पर लगभग काउंटर नंबर 17 श्रम विभाग- 15 लेबर कार्ड , 3 रिनीवल और नए 15 , काउंटर नंबर 16 – आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन और मोबाइल अपडेशन 15 लोगों का ,काउंटर नंबर 10 – चश्मा वितरण 49 लोगों का , काउंटर नंबर 9- 252 मिसलेनियस बीपी और सुगर टेस्ट , काउंटर नंबर 6 – ई डिस्ट्रिक्ट – 30 लोगों में 5 का नया आधार कार्ड और बाकी 25 लोगों का अपडेशन, काउंटर नंबर 4 – राजस्व विभाग – निवास प्रमाण पत्र 3 जारी,आय प्रमाण पत्र 5 जारी,वरासत प्रमाण पत्र 2 जारी, जाति प्रमाण पत्र 2 जारी, काउंटर नंबर 18 आवास – 152 नए आवास के आवेदन ,काउंटर नंबर 20 आजीविका मिशन – 2 shg नए बनने के लिए,2 सीसीएन नए बनने के लिए,काउंटर नंबर 22 विद्युत विभाग – 3 आवेदन पोल लगने के लिए, 1 इकेवाईसी निस्तारण,1 आवेदन बिजली संशोधन का तुरंत निस्तारण,काउंटर नंबर 23 – कृषि विभाग – 88 आवेदन फार्मर रजिस्ट्री,1 लैंड सीडिंग ,2 नए आवेदन किसान सम्मान निधि, 20 इकेवाईसी का निस्तारण , काउंटर नंबर 29 – आपूर्ति विभाग – 10 नए आवेदन ,45 संशोधन ,55 इकेवाईसी, काउंटर नंबर 25 – समाज कल्याण विभाग -4 नवीन स्वीकृत, 55 आवेदन वृद्धा पेंशन,काउंटर नंबर 26 – दिव्यांग जन कल्याण विभाग-2 नए आवेदन, 3 इकेवाईसी किया गया , काउंटर नंबर 27 – पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग – 2 लोग जानकारी लेने के लिए आए,काउंटर नंबर 28 जिला प्रोबेशन – 3 नए आवेदन मुख्यमंत्री सुमंगला योजना,17 आवेदन विधवा पेंशन ,4 इकेवाईसी के लिए , काउंटर नंबर 18- पशुपालन विभाग – 466 लोग पशुओं से संबंधित दवा,कृत्रिम गर्भाधान 4 , 84 के सी सी सहभागिता, 7 गोवंश पालने के लिए, काउंटर नंबर 30 – कौशल विकास मिशन-44 आवेदन ,काउंटर नंबर 31- जल जीवन मिशन -83 लोग पानी संबंधित जांच के लिए,काउंटर नंबर 32 – मत्स्य विभाग- 10 नए आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिए आए | इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पयागपुर दीपेंद्र कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी पयागपुर, हुजूरपुर ब्लॉक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, हुजूरपुर खंड विकास अधिकारी, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, निशंक त्रिपाठी सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे |