गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी यातायात देवी गुलाम के कुशल निर्देशन में प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय यातायात पुलिस टीम द्वारा पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से साड़ी तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा, सिद्धार्थ तिराहा आदि स्थानों पर यातायात जागरूकता से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार किया गया तथा प्रभारी यातायात अमरेश कुमार द्वारा अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया।

जिससे कोहरे की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके एवम अवैध पार्किंग तथा मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत जनपद के प्रमुख चौराहों एवम मार्गों पर अवैध रूप पार्क किए गए वाहनों को हटाया गया तथा मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गई तथा वाहन चेकिंग अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन न करने वाले 38 वाहनों से 34500/-रू0 शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी तथा आम जनमानस को हेलमेट व सीट बेल्ट धारण करने के पश्चात् ही वाहन चलाने और प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी कमी लायी जा सके।

 

Related Articles

Back to top button