सिद्धार्थनगर : सांसद जगदंबिका पाल ने अमर शहीदों को किया श्रद्धांजलि अर्पित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में मेरी माटी मेरा अभियान के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके क्रम में सांसद जगदंबिका पाल ने अपने संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज के विभिन्न स्थानों पर बृहद वृक्षारोपण किया, अमर शहीदों को नमन करते हुए जो अपने देश और माटी के लिए बलिदान हो गए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर कई शीलाफल्लाकम का अनावरण किया जिसके क्रम में आज कपिलवस्तु विधानसभा विकाश खंड नौगढ़ के ग्राम महदेवा लाला, तथा महरिया में चौपाल कार्यक्रम, गोवंश आश्रय स्थल पर गोमाता पूजन शिलाफल्लकम, का लोकार्पण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जी ने कहा कि आज गांव की समस्याओं को सुनने के लिए आप लोगो के बीच सांसद, जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी गण स्वयं आप लोगों की समस्याओं का निदान करने गांव में आ रहे हैं
आज प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश का प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है किया तथा उपस्थित जनता को पंचप्रण की शपथ दिलाई इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य, जिला संयोजक कन्हैया पासवान, राजेंद्र पांडे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान महादेवा लाला कौसिल्या देवी, मंडल अध्यक्ष रमेश मणि, शैलेंद्र वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति, ग्राम पंचायत अधिकारी अभिनव ओझा, पद्माकर शुक्ला, संजय कुमार दुबे, सदर ब्लॉक संघ अध्यक्ष गंगा मिश्रा, अमरनाथ तिवारी, नीलू ओझा, सहित कई ग्राम प्रधान, व क्षेत्रपंचायत सदस्य सहित ग्राम वासी गण उपस्थित रहे।