उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ : समाधान दिवस मे 34 मे 3 का निस्तारण
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर। तहसील सभागार में एडीएम सीताराम गुप्ता की अध्यक्षता में अयोजित समाधान दिवस मे कुल 34 मामले। पुलिस के 3,विकास के 2,राजस्व के 16,एमडीएम के 2,पीडब्ल्यूडी के 1,सरजू नहर खंड बांसी के 4,ड्रेनेज खंड के 1, पूर्ति निरीक्षक 5 समेत कुल 34 मामले पेश हुए जिसमें से तीन मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए एडीएम ने सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया।इस दौरान एएसपी सुरेश चन्द्र रावत,एसडीएम शिवमूर्ति सिंह,बीडीओ सतीश सिँह, तहसीलदार धर्मवीर भारती,सीओ प्रदीप कुमार यादव,नायब तहसीलदार अवधेश राय,खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।